चना दाल का अनूठा स्वाद, चटनी के अंदाज में 4 लोगो के लिए, 15 मिनट में बनेगी
क्या चाहिए (सामग्री)
1 कप चना दाल
1/4 कप पानी
स्वादनुसार नमक
2 चम्मच तेल
1/3 चम्मच राई
10-12 कढ़ी पत्ते
5 साबुत लाल मिर्च
ऐसे बनाएं (बनाने की विधि)
पानी की मदद से चना दाल का पेस्ट बना लें|
इसे बोल में डालें और नमक मिलाए।
कड़ाई में tel तेल गर्म करें| इसमें राई तड़काएं|
कढ़ी पत्ते व साबुत लाल मिर्च डालकर भुने।
तड़के को चटनी के ऊपर डाले और मजा लें|
No comments:
Post a Comment