क्या चाहिए (सामग्री)
90 ग्राम अमरूद का रस
90 ग्राम लीची का रस
नारियल की चाशनी(पानी और शक्कर को गर्म कर चाशनी बनाकर उसमें ताज़ा किसे नारियल का रस डालें)
10 से 12 बर्फ के टुकड़े
ऐसे बनाएं (बनाने की विधि)
मिक्सी के जार में बर्फ के टुकड़े और लीची का रस डालकर मिलाएं। इसमें अमरूद का रस और नारियल की चाशनी डालकर एक बार और मिलाएं। चाहें, तो सर्व करने से पहले पुदीने की पत्तियों से सजाएं।
No comments:
Post a Comment