ऐसे बनाएं (बनाने की विधि)
टमाटर, हरा प्याज़, गाजर, पत्ता गोभी, शिमला मिर्च को बारीक काटकर लहसुन-टमाटर चटनी और बीन स्प्राउट्स को 4 बराबर भागों में बांटकर एक तरफ रख दें। चपाती को साफ़, सूखी जगह पर रखकर, प्रत्येक रोटी पर गार्लिक टोमेटो चटनी के एक भाग को अच्छी तरह फैला लें। सलाद के एक भाग को चपाती के बीच रखकर अच्छी तरह रोल करके परोसें।
No comments:
Post a Comment