ऐसे बनाएं (बनाने की विधि)
अगर घर में स्प्राउट्स और स्वीट कॉर्न बच गए हैं, तो इससे फटाफट स्वादिष्ठ और पौष्टिक नाश्ता तैयार कर सकते हैं। स्प्राउट्स और कॉर्न को पैन में डालकर उबाल लें। इसके बाद पानी निथारकर बोल में निकाल लीजिए। गुनगुने मिश्रण में मक्खन, कुटी हुई काली मिर्च, नींबू का रस और स्वादानुसार नमक मिलाकर सर्विंग प्लेट में परोसिए। ऊपर से थोड़ा चाट मसाला बुरक देंगे तो स्वाद और बढ़ जाएगा।
No comments:
Post a Comment