क्या चाहिए (सामग्री)
तरबूज के 12 से 15 पीस
30 ग्राम शक्कर की चाशनी
15 ग्राम नींंबू का रस
30 ग्राम तरबूज का रस
30 ग्राम सोडा
कुटी हुई बर्फ
पुदीने की पत्तियां
ऐसे बनाएं (बनाने की विधि)
तरबूज के टुकड़ों को मिक्सी में डालकर बारीक कर लें। इसके बाद इसमें नींबू का रस व चाशनी डालकर मिलाएं। इसमें तरबूज का रस और सोडा डाल दें। इसके बाद पुदीने की पत्तियां डालकर सर्व करें।
No comments:
Post a Comment